क्या करे जब कोई आपके प्यार को ठुकरा दे?
जब आप किसी से प्यार करते है, उसे चाहते है बहुत ज्यादा लेकिन बता नही पाते है,और जब हिम्मत करके बता भी देते है तो,वो आपके प्यार को स्वीकार नही करते है,इस हालात में हमे क्या करना चाहिए।
सबसे पहले तो खुद को संभालना चाहिए, फिर उसे सिर्फ थैंक्स बोले और उस से दोबारा कभी भी प्यार करता हूँ, आपसे ये सब ना बोले ऐसे व्यवहार करें जैसे उसे लगे आप उस से प्यार नही करते और उसके बाद अपने भविष्य बनाने में लग जाये,अपना कैरियर पर पूरा धयान दे और रही बात प्यार की तो आप उस से प्यार करते ही रहोगे वो आप से प्यार भले न करे।प्यार में जबरदस्ती नही होती ,जिद नही होती,मनमर्जियां नही होती।जब आप ऐसा करोगे तो उसे खुद एहसास होने लगेगा आप अच्छे हो ,आपके बारे में सोचने लगेगी और एक दिन वही आपसे प्यार की बात करेगी , अगर आप उसे जबरदस्ती करके प्यार पाते हो तो वो हमेशा आपको तकलीफ देगा, आपकी कदर नही करेगा ,
आपको हमेशा झुकना पड़ेगा, अपना सेल्फ रिस्पेक्ट कभी नही खोना चाहिए ।नही तो आप कही के नही रहोगे,हमेशा रोते रह जाओगे।
अगर खुश रहना है , तो उसे पसंद जो तुम्हे भी पसंद करे । जितना प्यार तुम करो उतना वो भी तुमसे करे ,तब ही जिंदगी खुशहाल रहेगी ,अपनी फीलिंग को ऐसे लोगो के साथ बर्बाद नही करो जिसे तुम्हारी कदर ही न हो।
Comments
Post a Comment