https://www.facebook.com/helpforou/
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के पीछे का राज खुल रहा |
सुशांत सिंह के मौत के बाद ये सबाल सबके दिमाग है,आखिर क्या वजह थी जो सुशांत को आत्महत्या करना परा।
बहुत से लोगो ने बॉलीवुड के तरफ इशारा किया। बॉलीबुड साफ साफ़ दो खेमो में बटते नजर आ रहा है , सोनू निगम ने अपने बयान में कहा बॉलीवुड के नए कलाकार (nepotism) भाई-भतीजावाद के शिकार हो रहे है,उनके
बयान से साफ -साफ़ बॉलीवुड के बड़े-बड़े हस्तियों के ऊपर इशारा कर रहा है। और रही बात कंगना रनौत की तो उन्होंने साफ सलमान खान के ऊपर इशारा किया और उन्होंने बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद की धज्जिया उड़ा दी | दूसरी तरफ सेखर सुमन ने सीबीआई जांच की मांग की हैं
सेखर सुमन का कहना है ,जितना मै सुशांत को जनता हु जितना दुनिया उन्हें जानती है और जिस तरह से सुशांत के इंस्टग्राम पर पोस्ट देखे ,जिस तरह के इंटरव्यू देखे वो एक शसक्त अभिनेता थे उनका मनोबल
बहुत ऊपर था | उन्होंने तय कर लिया था सक्सेस हासिल करनी है इतना मेहनत के बाद वो यहाँ तक आये ,
मैं नहीं समझता इतनी छोटी दिक्कत 4 -5 फिल्मे न मिलने से वो आत्महत्या कर ले ,सुशांत एक समझदार पढ़े
लिखे इंसान थे ,आत्महत्या नहीं कर सकते अगर वो आत्महत्या भी करते तो एक sucide note जरूर छोर के जाते।
रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर इन्हे बॉयकॉट कर दिया था ,जिसमे एक्टर के नाम सामने
आ रहे है कई प्रोडक्शन के नाम सामने आ रहे है।
सुशांत सिंह के केस में अबतक 16 लोगो के स्टेटमेंट रिकॉर्ड हो चुके है, मुंबई में बांद्रा पुलिस जांच टीम ने कई
सारे फ्लिम निर्माता और प्रोडक्शन को समन भेजे गए है। अभी तक यशराज फ़्लीम्स की तरफ से जो उन्हें एक
कॉन्ट्रैक्ट कॉपी जो मंगाई थी वो मिल चुकी है 'अलग अलग टीम बनायीं गयी जो अलग अलग केस का जांच
कर रही है,सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एक टीम अभी यश राज फ़्लीम्स से कॉन्ट्रैक्ट कॉपी मंगाई है , उसको जांच करने के बाद यश राज से जुड़े लोगो से पूछताछ कर सकती है, और ये जान ने की कोशिस
कर सकती है ,की आपने उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट के तहद दूसरी फ्लिम करने से मना किया था ,तो आपने किसी दूसरी कलाकार को इसी कॉन्ट्रैक्ट के तहद आपने दूसरी फ्लिम करने की इजाजत कैसे दी ,ऐसे ही बहुत से सबाल है जो सुशांत के परिवार और उनके दोस्तों द्वारा लगाए जा रहे है और ये सब सबालो का जबाब मुंबई पुलिस तलाशना चाहती है ,ये सब साफ है जितना साधारण आत्महत्या का मामला दिखाई देता है उतना साधारण ये मामला है नहीं ,क्युकी जैसे की हाल में ही उनकी जो फैंस है ये सबाल खड़े कर रहे है ,ऐसे में हर कोई जान न चाहता है सचाई क्या है। लेकिन जल्द ही आप सबके सामने सच सामने आ जाएगी।
कुछ फैक्ट के बारे में आप जान ले जिस पर मुंबई पुलिस जयदा ध्यान दे रही है वो है बॉलिवुड में भाई-बहतिजावद ,क्या कारन थी जो सुशांत के को दिए गए सारे फिल्मे छीन ली गयी ,हाल में ही सुशांत सिंह का
ड्राइव फ्लिम को बड़े परदे पर रिलीज नही करने दिया गया। जिस से सुशांत काफी, नाराज थे जिसमे करन जौहर
का हाथ था, दूसरी तरफ सूरज पंचोली और सुशांत के बिच झगड़े के बात चल रही थी,इसके वजह से सलमान खान ने अपनी एक फ्लिम लगभग कास्ट कर लिया था लेकिन सुशांत सिंह को बहार कर दिया गया और सलमान खान से रिश्ते भी ख़राब हो गए तो आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से झगड़े और उसके बाद सलमान खान से रिश्ते ख़राब ये सब पहलु को लेकर अरबाज खान और सोहेल खान पर भी इलज़ाम है की उन्होंने बड़े -ंबड़े प्रोडक्शन से कहा की सुशांत को फ्लिम नहीं दिया जाये। कंगना रनौत ने कहा बॉलीवुड के बारे में बहुत कुछ पता है ,अगर मुंबई पुलिस अफेयर जांच करती है तो मैं बयान देने को तैयार हूँ।
ये सब से सच्चाई सामने आना तय है ,आगे का अपडेट आपको हम देते रहेंगे, धन्यबाद।
Comments
Post a Comment