क्या करे जब कोई आपके प्यार को ठुकरा दे?

Image
जब आप किसी से प्यार करते है, उसे चाहते है बहुत ज्यादा लेकिन बता नही पाते है,और जब हिम्मत करके बता भी देते है तो,वो आपके प्यार को स्वीकार नही करते है,इस हालात में हमे क्या करना चाहिए। सबसे पहले तो खुद को संभालना चाहिए, फिर उसे सिर्फ थैंक्स बोले और उस से दोबारा कभी भी प्यार करता हूँ, आपसे ये सब ना बोले ऐसे व्यवहार करें जैसे उसे लगे आप उस से प्यार नही करते और उसके बाद अपने भविष्य बनाने में लग जाये,अपना कैरियर पर पूरा धयान दे और रही बात प्यार की तो आप उस से प्यार करते ही रहोगे वो आप से प्यार भले न करे।प्यार में जबरदस्ती नही होती ,जिद नही होती,मनमर्जियां नही होती।जब आप ऐसा करोगे तो उसे खुद एहसास होने लगेगा आप अच्छे हो ,आपके बारे में सोचने लगेगी और एक दिन वही आपसे प्यार की बात करेगी , अगर आप उसे जबरदस्ती करके प्यार पाते हो तो वो हमेशा आपको तकलीफ देगा, आपकी कदर नही करेगा , आपको हमेशा झुकना पड़ेगा, अपना सेल्फ रिस्पेक्ट कभी नही खोना चाहिए ।नही तो आप कही के नही रहोगे,हमेशा रोते रह जाओगे। अगर खुश रहना है , तो उसे पसंद जो तुम्हे भी पसंद करे । जितना प्यार तुम करो उतना वो भी तुमसे...

सच्चा प्यार को भरोसा कैसे दिलाए 🥰

 दोस्तो जब प्यार में रिश्ते पुराने हो जाते है तो हमारा भरोसा कम होने लगता है ऐसा लगता है एक टाइम पर हम दोनों में प्यार कम हो गया है और ऐसा लगता है वो अब मुझे से प्यार ही नहीं करती तो ऐसे टाइम में एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखना मुश्किल हो जाता है तो ऐसे हालात में क्या करे आइए जानते है !

 * छोटी-छोटी चीज़ों में भी सच बोलो — झूठ पकड़े जाने पर भरोसा टूटता है अगर किसी बात पर गलती हुई हो, तुरंत मान लो और माफ़ी मांगो। अगर वो गलती करती है तो समझाओ उसे बताओ क्या गलत है अपने मन में नहीं रखो 

* अगर कोई वादा करो तो उसे निभाओ उसकी बात मानो जो चाहती है करो उसकी खुशी का ध्यान रखो और उसे एहसास दिलाओ कि जो तुम पहले थी मेरे लिए वो आज भी हो टाइम और प्यार देना जरूरी समझो 
जब वो बात करे, phone मत घुमा कर रखो—आँखों में देखकर सुनो।उसकी बातें दोहराकर कहो: “तो तुम कह रही हो कि…”, इससे लगता है कि तुम समझ रहे हो।

 * उसकी personal space और privacy का सम्मान करो।
बिना पूछे फोन चेक करने या messages demand करने से भरोसा टूटता है।Boundaries clear रखो जो बात है खुल के बताओ और अगर वो पास रहती है हग जरूर करे 

  भरोसा रातों-रात नहीं बनता। छोटे-छोटे proofs चाहिए होते हैं—समय दो, पर लगातार अच्छे संकेत दिखाओ। अगर पूरी तरह टूट गया है तो फिर से कमाने में महीने लग सकते हैं — patience जरूरी है।

                    **क्या न करें (Do NOT)**

झूठ छिपाओ; चोरी छुपाकर बात मत करो।
सार्वजनिक रूप से एक्सपोज़ करने या ब्लैकमेल करने की धमकी मत दो बार-बार एक ही बात का वादा करके नाकाम न रहो — इससे भरोसा और टूटता है।

दोस्तो कमेंट में अपना सलाह देना 

 


Comments

Popular posts from this blog

क्या करे जब कोई आपके प्यार को ठुकरा दे?

nayi moive kaise downlod kare,south ki bollywood aur hollywood ki moive downlod kare yaha se.

2025 में Blogging से पैसे कैसे कमाएँ? (Step by Step Guide for Beginners)