क्या करे जब कोई आपके प्यार को ठुकरा दे?
दोस्तो जब प्यार में रिश्ते पुराने हो जाते है तो हमारा भरोसा कम होने लगता है ऐसा लगता है एक टाइम पर हम दोनों में प्यार कम हो गया है और ऐसा लगता है वो अब मुझे से प्यार ही नहीं करती तो ऐसे टाइम में एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखना मुश्किल हो जाता है तो ऐसे हालात में क्या करे आइए जानते है !
* छोटी-छोटी चीज़ों में भी सच बोलो — झूठ पकड़े जाने पर भरोसा टूटता है अगर किसी बात पर गलती हुई हो, तुरंत मान लो और माफ़ी मांगो। अगर वो गलती करती है तो समझाओ उसे बताओ क्या गलत है अपने मन में नहीं रखो
* अगर कोई वादा करो तो उसे निभाओ उसकी बात मानो जो चाहती है करो उसकी खुशी का ध्यान रखो और उसे एहसास दिलाओ कि जो तुम पहले थी मेरे लिए वो आज भी हो टाइम और प्यार देना जरूरी समझो
जब वो बात करे, phone मत घुमा कर रखो—आँखों में देखकर सुनो।उसकी बातें दोहराकर कहो: “तो तुम कह रही हो कि…”, इससे लगता है कि तुम समझ रहे हो।
* उसकी personal space और privacy का सम्मान करो।
बिना पूछे फोन चेक करने या messages demand करने से भरोसा टूटता है।Boundaries clear रखो जो बात है खुल के बताओ और अगर वो पास रहती है हग जरूर करे
भरोसा रातों-रात नहीं बनता। छोटे-छोटे proofs चाहिए होते हैं—समय दो, पर लगातार अच्छे संकेत दिखाओ। अगर पूरी तरह टूट गया है तो फिर से कमाने में महीने लग सकते हैं — patience जरूरी है।
**क्या न करें (Do NOT)**
झूठ छिपाओ; चोरी छुपाकर बात मत करो।
सार्वजनिक रूप से एक्सपोज़ करने या ब्लैकमेल करने की धमकी मत दो बार-बार एक ही बात का वादा करके नाकाम न रहो — इससे भरोसा और टूटता है।
दोस्तो कमेंट में अपना सलाह देना
Comments
Post a Comment