क्या करे जब कोई आपके प्यार को ठुकरा दे?
कैसे पहचानें कि कोई लड़का/लड़की धोखा दे रहा है?
1. व्यवहार (Behaviour) में बदलावपहले जैसा बातचीत का समय और प्यार न देना।छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा या झुंझलाना।सवाल पूछो तो टालना या गुमराह करना।मिलने के लिए बार-बार बहाने बनाना।आँख मिलाने से कतराना या घबराना।
2. फोन और सोशल मीडिया के संकेतमोबाइल हमेशा छुपा कर रखना।अचानक पासवर्ड बदलना।किसी नए नाम से अकाउंट बनाना।मैसेज/चैट को तुरंत डिलीट करना।कॉल पर देर रात तक एक्टिव रहना लेकिन आपसे बात न करना।
3. झूठ पकड़ने के आसान तरीकेएक ही घटना को अलग-अलग समय पर पूछो → अगर जवाब बदल जाए तो शक बढ़ता है।उनके दोस्तों से कैजुअली बात करके सच्चाई पता करो।उनकी सोशल मीडिया ऐक्टिविटी (लाइक्स, टैग, फोटो) पर ध्यान दो।लंबे समय तक व्यवहार को observe करो, सिर्फ 1–2 दिन में फैसला मत लो।
4. अगर धोखा होने का शक पक्का लगे
1. सबूत इकट्ठा करो – स्क्रीनशॉट, कॉल रिकॉर्ड, चैट, तारीख़, समय सब संभाल कर रखो।
2. शांत रहकर बात करो – गुस्से में या झगड़े के अंदाज़ में बात मत करो।
जैसे: “मुझे कुछ बातें समझ नहीं आ रहीं, साफ़-साफ़ बता दो।”3. सीधे सवाल पूछो – गोलमोल बात मत करो।
“कल रात तुम कहाँ थे?”
4. सीमा तय करो – अगर बार-बार झूठ मिले तो कह दो: “अगर सच्चाई नहीं बताओगे तो रिश्ता आगे नहीं चलेगा।”
5. दोस्त या परिवार से मदद लो ताकि आप अकेले प्रेशर न झेलो।
6. अगर मामला बहुत गंभीर है (जैसे पैसों की ठगी, ब्लैकमेल, हिंसा) → तुरंत पुलिस/हेल्पलाइन से संपर्क करो।
5. अगर सच में धोखा पकड़ा जाए
तुरंत प्रतिक्रिया मत दो → पहले सबूत सुरक्षित कर लो।
खुद को संभालो, इमोशनल होकर कोई बड़ा कदम मत उठाओ।आगे का फैसला (रिश्ता तोड़ना या मौका देना) ठंडे दिमाग से करो।पब्लिक में सोशल मीडिया पर एक्सपोज़ मत करो → ये कभी-कभी आपके खिलाफ भी जा सकता है।
6. खुद को कैसे संभालेंरोज़ का रूटीन मत बिगाड़ो (खाना, नींद, काम)।अपने करीबी दोस्तों/परिवार से बात करो।ध्यान (Meditation), वॉक या जिम जैसी गतिविधियों से दिमाग हल्का करो
Comments
Post a Comment